क्रियाकलाप

इस केंद्र में सभी वर्ग के लोगों के लिए संपूर्ण वर्ष के दौरान अनेक शिक्षा विस्तारक कार्यक्रम अयोजित किए जाते हैं।

आकाश अवलोकन कार्यक्रम

skywatch

इस केंद्र में उच्चस्तरीय दूरदर्शक उपलब्ध है जिसके द्वारा सायंकाल में स्वच्छ आकाश होने पर आकाश अवलोकन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

अवकाशकालीन सृजनात्मक क्षमता केंद्र

hobby-centre

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थी अनुवीक्षणात्मक खगोलिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, वैज्ञानिक खिलौने जैसे विषयों पर स्वयं ही प्रोजेक्ट बनाना सीखकर अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं।

संस्मरणात्मक समारोह

commemorative-prog

इस केंद्र द्वारा महान वैज्ञानिकों के जन्मदिन, महत्वपूर्ण वैज्ञानिक आविष्कारों के संस्मरणात्मक दिवस, महत्वपूर्ण खगोलीय व आकाशीय घटनाएँ एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व जनसंख्या दिवस, विश्व विज्ञान दिवस, अभियंता दिवस, बाल दिवस आदि मनाए जाते हैं ।

विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम

sc-aw-prog

केंद्र द्वारा वर्ष के दौरान समूह वृक्षारोपण कार्यक्रम-हमारा हरित भविष्य, पक्षी-निरीक्षण कार्यक्रम, एड्स जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान, वन्य जीव संरक्षण जागरूकता एवं संरक्षण कार्यक्रम जैसे अनेक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

विज्ञान प्रदर्शन

sdl

ये प्रदर्शन कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे विद्युत व चुंबकत्व, मनोरंजक विज्ञान, निम्न ताप प्रदर्शन आदि पर प्रतिभागियों की अभिरुचि के अनुसार प्रतिदिन आयोजित किए जाते है।

सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

community-trng

सावधिक रूप से बेरोज़गार युवकों तथा महिलाओं को ध्यान में रखकर ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। विषय विशेषज्ञों द्वारा ये प्रशिक्षण दिये जाते हैं । इनमें से कुछ इंटरनेट प्रशिक्षण, कंप्यूटर जागरूकता कार्यक्रम, पोषकाहार कार्यक्रम आदि हैं।

विज्ञान मेला, विज्ञान नाटक तथा विज्ञान सेमीनार

science-fair
science-drama
science-seminar

ब्लॉक, ज़िला तथा राज्यस्तर पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से आयोजित किये जाने वाले यह वार्षिक कार्यक्रम हैं। केंद्र द्वारा इन कार्यक्रमों का समन्वय आंध्र प्रदेश राज्य के शैक्षणिक प्राधिकारियों के सहयोग से किया जाता हैं ।

विज्ञान प्रश्नमंच

science-quiz

केन्द्र में स्कूली विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिताऍ नियमित अंतराल में आयोजित की जाती हैं । संस्मरणात्मक अवसरों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में से कुछ अंतर-स्कूली प्रश्नमंच प्रतियोगिता, परिवार प्रश्नमंच प्रतियोगिता, ओपन हाउस प्रश्नमंच प्रतियोगिता आदि हैं।