सुविधाएँ

यहाँ के नियमित 3-डी फ़िल्म प्रदर्शन, विज्ञान प्रदर्शन एवं तारामंडल, दर्शकों तथा विशेषतया स्कूली विद्यार्थियों के मन मोह लेते हैं।

भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी (भ्र.वि.प्र.)

mse_copy

भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी एक बस में स्थापित है जो राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करती है । इस में 20 कार्यकारी प्रदर्श लगाए गए हैं । इस बस में विज्ञान प्रदर्शन के लिए शैक्षणिक किट्स तथा स्कूलों के पाठ्यक्रमों से संबंधित व्याख्यान संबंधी सामग्रियाँ भी रहती हैं। भ्र.वि.प्र. मुख्यतया संग्रहालय न पहुँच सकने वाले ग्रामीणों के लिए है। सायंकाल में आकाश अवलोकन एवं विज्ञान फिल्म प्रदर्शन इस कार्यक्रम के अतिरिक्त आकर्षण हैं ।

प्रेक्षागृह

auditorium_copy

इस केंद्र में कंप्यूटर, एलसीडी प्रोजक्टर, लोक संबोधन सिस्टम तथा रिमोट द्वारा नियंत्रित प्रकाश संयोजन के साथ 300 सीटों की क्षमता का वातनुकूलित प्रेक्षागृह है । केन्द्र के वैज्ञानिक/शैक्षणिक कार्यकलापों के लिए इसका उपयोग किया जाता है । यह प्रेक्षागृह भुगतान के आधार पर समान क्रियाकलाप वाले संस्थानों को अपने वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक सम्मेलन, कार्यशालाएँ तथा प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भी उपलब्ध कराया जाता है ।

पिकनिक स्थल

picnic-spot

विज्ञान पार्क के छायादार पेड़ों एवं हरे लॉनों के बीच दर्शक प्राकृतिक स्वच्छ वातावरण में अपने परिवार के सदस्यों या मित्रों के साथ बैठकर पिकनिक मना सकते हैं।

3-डी थियेटर

3d-show

यहाँ दर्शक विज्ञान की त्रिविमीय फ़िल्मों का आनंद उठा सकते हैं।

अंतरिक्ष प्रदर्शनी हॉल और इनोवेशन स्पेस

3 & 6 Digital Planetarium RSCT copy 3

प्रवेश शुल्क टैरिफ

 
आम जनता
संगठित स्कूल/कॉलेज विद्यार्थी-समूह
(प्राइवेट/सहायताप्राप्त/ असहायताप्राप्त)
संगठित सरकारी स्कूल के छात्र एवं बी.पी.एल वर्ग के लोग
विज्ञान केंद्र-प्रवेश-शुल्क
रू.30/-
रू.20/-
रू.5/-
3-डी फ़िल्म शो
रू.30/-
रू.15/-
रू.5/-
नक्षत्र-भवन
रू.40/-
रू.20/-
रू.10/-
विज्ञान प्रदर्शन
रू.10/-
रू.10/-
रू.5/-

काम करने के घंटे


प्रदर्शनी समय:
सोम से शनि सुबह 10.00 06.00 PM

रविवार सुबह 10.00-06.30 PM

गणेश चतुर्थी व दीपावली को छोडकर केंद्र वर्ष के सभी दिनों पर केंद्र खुला रहेगा ।